महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन छतरपुर  एनएच 139 चराई मोड़ के पास सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए*

पलामू जिले के छतरपुर अंतर्गत मुख्य मार्ग एनएच 139 हाईवे पर चराई मोड के पास शनिवार  करीब 11:30 बजे  अनियंत्रित होकर एक कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों के मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर भेज दिया गया ।

*ड्राइवर को नींद आने से घटी यह घटना*

इस सड़क हादसे के बारे में घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि महाकुंभ स्नान कर सभी कार  सवार  लोग वापस  अपने घर लातेहार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चालक को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना घटी है। वही चालक को गर्दन में गंभीर चोट आया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here