इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो दुद्धी को जिला एवं कनहर बांध परियोजना बनाकर नहरो से खेतों को पानी (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव)

0

दुद्धी मे चुनावी जनसभा को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया संबोधित l

भीषण गर्मी व बढ़ती तापमान में हजारों लोगों की भीड़ देख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हुए गदगद lतीर धनुष देकर सम्मानित करते हुए l

(दुद्धी/ सोनभद्र )समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भरी दुपहरी में दुद्धी के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान क्षेत्रवासियों की भीड़ देख गदगद हो गए।मंचासीन होते ही सपा के प्रदेश सचिव हृदय नारायण प्रजापति,अनिल यादव सांसद प्रत्याशी छोटेलाल खरवार विधायक प्रत्याशी विजय सिंह गौड़ रमाशंकर यादव, जगदीश यादव, कल्लन खां,विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण इंडिया गठबंधन संयोजक प्रभु सिंह,नकछेदी यादव आदि ने माला गुलदस्ता तीर धनुष आदि भेट कर स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय 50 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है यहां भी राजनैतिक तापमान भाजपा के विरुद्ध दिख रहा है हम लोगविधान सभा और लोकसभा दोनो जीतेगी।बीजेपी के नेता बड़ी बड़ी भाषण दे रहे है सोनभद्र के लोग बताए 10 वर्ष में कितना बदलाव आया।रोजगार मिला,बेरोजगारी दूर हुआ,दैनिक जीवन में सहूलियत मिली।यह सरकार गरीब किसान को धोखा देने का काम किया है। योगी पर तंश कसते हुए कहा कि सुना है लखनऊ वाले भी आए थे जो आदिवासियों के लिए चिंतित है आदिवासी के लिए इन्होंने महंगाई घटाई क्या है। किसी को नौकरी दिया ना रोजगार सरकार गरीबी को ठगने का कार्य किया है।उन्होंने काले कानून बनाए है।संविधान में परिवर्तन कर आदिवासियों की जमीन छीन सकती है भाजपा। देश के नौजवान जब परीक्षा दे कर घर आ रहे होते है तो पता चलता है पेपर लीक हो गया।कमजोर लोगो को बुलडोजर से डराते है पेपर लीक वालो पर बुलडोजर चलाया क्या।फौज की नौकरी चार साल कर दी भाजपा की सरकार बनी तो पुलिस की नौकरी तीन साल कर देंगे। दिल्ली में 30 लाख नौकरी खाली है संकट के दिन खत्म होने में मात्र सात दिन बचे है। इसके बाद अग्निविर की व्यवस्था खत्म,पुरानी पेंशन बहाल होगी।महिलाओ के खाते में पैसा किचन में आटा और युवाओं को डाटा फ्री दिया जायेगा।भाजपा खाद में से बोरी चोरी करती है ,बताओ लाल वाले सिलेंडर कितना महंगा है।भाजपा बोरी की चोरी पार्लेजी बिस्किट से सीखे है।इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक लाख रुपए महिलाओ के खाते में भेजने का शुभारंभसोनभद्र और मिर्जापुर जिले से करेंगे।

 

हह
Hhh

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री माफियाओं को मंच पर बैठाकर प्रदेश को माफिया मुक्त होने दावा कर रहे है।उन्होंने दुद्धी क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे पर जोर दे कर कहा कि जब हमारी सरकार थी कनहर सिंचाई परियोजना के लिए धन आवंटित किया था लेकिन भाजपा सरकार ने निर्माण रोक दिया सरकार बनी तो कनहर निर्माण जरूर पूरी करेंगे।वही दुद्धी को जिला बनवाने में पूरी मदद करेंगे।उन्होंने कहा इस क्षेत्र में आदिवासियों का अधिकार सुरक्षित नहीं है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here