विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सोनभद्र द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला आयुक्त रोवर सोनभद्र डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड जन सामान्य के सेवा का माध्यम है,जब भी हम सभी को किसी भी रूप में अवसर मिले उसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए,वर्दी पहनने मात्र से हम स्काउट गाइड नही बन जाते है,बल्कि हमारे कार्य व्यवहार में भी दिखना चाहिए।साथ ही हमे प्रयास करना होगा कि यह नेक विचार सभी तक पहुंच सके।तभी जाके समाज मे व्यापक स्तर पर बदलाव हो सकता है।
इस विचार गोष्ठी को पूर्व रोवर प्रभारी डॉ राधा कांत पाण्डेय,पूर्व रेंजर प्रभारी डॉ विभा पाण्डेय,अध्यक्ष युवा समिति शुभम सोनी,ट्रेनिग काउन्सलर गाइड किरन सिंह ने किया।विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान,निबन्ध,पोस्टर,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आये हुए अतिथियों का स्वागत रोवर प्रभारी डॉ राजेश प्रसाद व आभार ज्ञापन रेंजर प्रभारी डॉ वैशाली शुक्ला ने किया।कार्यक्रम का सञ्चालन जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने किया।