फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार दुनिया के हर कोने में देखने को मिला. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला रोमांच के चरम पर तब पहुंचा जब लियोनेल मेसी और एम्बापे के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. लेकिन अंत में जीत उस टीम की हुई जिसे 36 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार था. इतना ही नहीं, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए. मेसी के हाथ भले ही ट्रॉफी आई हो लेकिन फ्रांस के स्टार एम्बापे से वह पीछे रह गए.