US Open 2022: 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं. अब उनका मुकाबला फ्रांसिस टियाफो से होगा. वहीं, 19 साल से उभरते हुए टेनिस स्टार कार्लोस अलकारेज भी राउंड 32 में पहुंच गए हैं. अलकारेज अमेरिकी ओपन में चौथे दौर में पहुंचने वाले पीट सम्प्रास के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.