95th Oscar Awards 2023 Full winner list: ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है।
भारत के लिए इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स (95th Oscar Awards 2023) से दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एस।एस।राजामौली की फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिल गया है। वहीं, भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है।
एमएमकीरावनी और चंद्रबोस ने लिया अवॉर्ड
नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ऑस्कर अवॉर्ड लिया। नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर देने की घोषणा हुई हॉलीवुड पॉप क्वीन लेडी गागा भी खुशी से झूम उठी और खड़े होकर ताली बजाने लगी। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी ऑस्कर जीतने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की।
इंस्टाग्राम पर ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर गुनीत ने लिखा, ‘आज ऐतिहासिक रात है। ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। शुक्रिया मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना। इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को…दो महिलाओं ने कर दिखाया। भविष्य दुस्साहसी है और भविष्य यहां है। मैं अभी भी कांप रही हूं।
यह भी पढ़ें: Oscar 2023: ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने रचा इतिहास, ऑस्कर में बजाया जीत का डंका
ऑस्कर अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट (Oscar Awards 2023 Full List)
- बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: नाटू नाटू (RRR, एम।एम। कीरावनी, चंद्रबोस)
- बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री: ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’
- बेस्ट फिल्म: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
- बेस्ट डायरेक्टिंग: डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
- बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
- बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: ‘द व्हेल’
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग: पॉल रॉजर्स (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
- बेस्ट साउंड: टॉप गन मैवरिक
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार: द वे ऑफ वॉटर
नाटू-नाटू को स्टैंडिंग ओवेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई हैं। वहीं, नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। गाने के दोनों सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान दर्शकों ने जमकर हूटिंग की। दीपिका पादुकोण ने जैसे ही नाटू नाटू गाने का जिक्र किया, दर्शक जोर-जोर से चीयर करने लगे। इस कारण दीपिका पादुकोण को बार-बार अपनी स्पीच रोकनी पड़ी।
बेस्ट डाक्यूमेंट फीचर फिल्म अवॉर्ड-
ऑस्कर 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवॉर्ड ‘नवलनी’ ने जीता और भारतीय डाक्यूमेंट ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ अवॉर्ड हासिल करने में नाकामयाब रही।
बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म अवॉर्ड-
‘एन आयरिश गुडबाय’ ने सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर 2023 पुरस्कार जीता। यह उत्तरी आयरलैंड में एक ग्रामीण खेत पर स्थापित है, और दो बिछड़े हुए भाइयों की कहानी है।
बेस्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार –
जेमी ली कर्टिस ने फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए बेस्ट सहायक अभिनेत्री का अपना पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता।
बेस्ट सहायक अभिनेता का पुरस्कार –
के हुए क्वान ने फिल्म ‘एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस’ में अपनी वापसी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म पुरस्कार –
पहला ऑस्कर अवार्ड एनिमेटेड फीचर के लिए फिल्म ‘पिन्नोचियो’ ने जीता।
जिमी किमेल की वापसी –
टीवी शो होस्ट जिमी किमेल ऑस्कर 2023 की मेजबानी करने के लिए वापस आ गए हैं। दो साल बिना होस्ट के रहने के बाद, मेगा इवेंट अपने पारंपरिक तरीके से वापस आ गया है।
बेस्ट हेयर एंड मेकअप अवॉर्ड –
सर्वश्रेष्ठ बाल और श्रृंगार के लिए 95वां अकादमी पुरस्कार ‘द व्हेल’ को जाता है।
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी पुरस्कार –
जेम्स फ्रेंड ने ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ पर अपने अविश्वसनीय काम के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी ऑस्कर अवॉर्ड मिला।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड –
रूथ ई। कार्टर ने एक बार फिर इतिहास रचा! ऑस्कर 2023 में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए दूसरी बार जीता ऑस्कर अवॉर्ड।
‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर 2023 के मंच पर किया परफॉर्म –
जैसा कि दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2023 के मंच पर आरआरआर के ‘नातु नातु’ का परिचय दिया, गाने पर प्रदर्शन मेगा इवेंट में ऊर्जा और जीवंतता लाता है।
बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार –
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का ऑस्कर अवार्ड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने जीता।
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म पुरस्कार –
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर…’द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’ ने जाती है।
सर्वश्रेष्ठ संगीत ओरिजिनल पुरस्कार –
‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के वोल्कर बर्टेलमैन ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर के लिए 95वां अकादमी पुरस्कार जीता।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग पुरस्कार –
‘एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस पॉल रोजर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग के लिए 95वां अकादमी पुरस्कार जीता।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार –
95वां अकादमी पुरस्कार ब्रेंडन फ्रेजर को उनकी फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार –
फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ में शानदार अभिनय के लिए मिशेल योह ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
बेस्ट पिक्चर का अवार्ड –
फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट पिक्चर पुरस्कार जीता।