India Corona | बढ़ा कोरोना का कहर! बीते 7 दिनों में 63% बढ़े केस, एक्टिव मामले 3000 पार, H3N2 वायरस तो नहीं इसकी वजह…

0
India Corona | बढ़ा कोरोना का कहर! बीते 7 दिनों में 63% बढ़े केस, एक्टिव मामले 3000 पार, H3N2 वायरस तो नहीं इसकी वजह...

File Pic

नई दिल्ली. इस समय देश (India) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले अब फिर लोगों को डराने लगे हैं। जी हां आज करीब 67 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि के साथ-साथ अब H3N2 वायरस के मामलों में भी वृद्धि हुई है, जो निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाली बात है।

3 हफ्तों से कोरोना मामलों में तेजी 

देखने से पता चलता है कि, देश में बीते 3 हफ्तों से कोरोना के मामलों में अचानक तेजी दिख रही है। बीते 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच देश में कोरोना के 1898 नए मामले सामने आए। जो कि, इसके पहले हफ्ते में आए कोरोना केस से 63% ज्यादा है।

वहीं फिर 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना के 1163 केस आए थे, जो इससे पहले के हफ्ते से 39% ज्यादा था। इसके साथ ही 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना इंफेक्शन के 839 केस आए थे, जो इससे पहले के हफ्ते से 13% ज्यादा था।

केस में हो रही लगातार बढ़ोतरी

हालांकि कोरोना के एक्टिव केस की संख्या फिलहाल ज्यादा नहीं है. लेकिन इनके केस में हो रही लगातार बढ़ोतरी अब बहुत बड़ी चिंता का विषय है। देखा जाए तो कोरोना के मामले लगातार पांच हफ्तों से बढ़ रहे हैं। वहीं पहले दो हफ्तों में मामूली वृद्धि ही देखी गई थी ।

कुछ बीते आंकडें 

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। 

बीते 24 घंटों की हालत 

देखा जाए तो भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,512 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,294 पर पहुंच गई है। 

मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,779 लोगों की जान जा चुकी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80% है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,55,439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है। 

H3N2 तो नहीं है वजह 

कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि के साथ-साथ H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के मामले भी बढ़े हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार H3N2 वायरस अभी हवा में मौजूद है, लेकिन ये कोरोना वैरिएंट नहीं है। एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना के बढ़े हुए मामले इसलिए दिख रहे हैं कि क्योंकि बेस लाइन बहुत कम है। दूसरा यह कि फ्लू वायरस बढ़ने से टेस्टिंग भी बढ़ी है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here