Box Office: पठान की कमाई अभी भी जारी, सेल्फी और शहजादा का होगा पत्ता साफ!

0
Box Office

बीते कई दिनों से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर चार फिल्में लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। बीते शुक्रवार और उससे पहले रिलीज हुई इन फिल्मों में से लोगों को ज्यादातर फिल्में पसंद नहीं आ रही हैं।

दर्शकों की मिलती मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच यही फिल्म इस पूरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में लगी रहेंगी। आज यानी इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ नई फिल्में रिलीज नहीं होने वाली हैं। ऐसे में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहीं फिल्मों के गुरुवार को हुए कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं बीते दिन किस फिल्म ने की कितनी कमाई-

पठान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान (Pathaan Box Office) की चमक अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही हैं। बीते कई समय से दर्शकों की तरफ से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया की बदौलत फिल्म ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। लेकिन अब 37वां दिन आते आते फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है। फिल्म ने बीते दिन करीब 75 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद पठान का कलेक्शन 528.77 करोड़ रुपये हो गया है।

सेल्फी

सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee Box Office) का लोग बीते काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के जरिए पहली बार दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर आई है, लेकिन दोनों लोगों पर अपना जादू नहीं चला पाए। इस फिल्म ने पहले ही दिन से धीमी शुरुआत करते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया है। महज सात दिनों में ‘सेल्फी’ की कमाई करोड़ से लाखों में आ गई है। बात करें फिल्म के सातवें दिन के केलक्शन की तो बीते दिन ‘सेल्फी’ ने 95 लाख का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कारोबार 14.67 करोड़ रुपये हो गया है।

शहजादा

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada Box Office) का हाल भी ‘सेल्फी’ जैसा ही है। 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से ही कमाई कर रही है। इस फिल्म का लोगों के बीच जितना क्रेज था उसके हिसाब से यह दर्शकों को बिल्कुल भी नहीं लुभा पाई है। इसी बीच फिल्म के 14वें दिन हुए कारोबार के आंकड़ें सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे गुरुवार को देशभर में कुल 27 लाख रुपये कमाए हैं, जिसके बाद इसका कलेक्शन 30.55 करोड़ रुपये हो गया है।

एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के पांचवे फेज का शुभआरंभ करने वाली ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ (Ant Man And The Wasp Quantum) की कमई भी लाखों में सिमट कर रह गई है। कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ के साथ रिलीज हुई फिल्म भी लोगों का प्यार पाने में नाकाम रही है। ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने दूसरे गुरुवार को 58 लाख का कारोबार करते हुए 42.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here