नयी दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2nd Test Match) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक 35 ओवर में चार विकेट पर 88 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने लिये। लंच के विश्राम के समय विराट कोहली (Virat Kohli) 14 रन और रविन्द्र जडेजा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
2nd Test | India 88/4 at Lunch on Day 2 vs Australia in Delhi, trail by 175 runs
(Pic Source: ICC) pic.twitter.com/rwphgnjo3D
— ANI (@ANI) February 18, 2023
भारत ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 175 रन पीछे है। भारतीय टीम ने दिन की शुरुआती बिना किसी नुकसान के 21 से आगे से की लेकिन नाथन लियोन ने लोकेश राहुल (17) को आउट कर कप्तान रोहित शर्मा (32) के साथ 46 रन की उनकी साझेदारी को तोड़ा।
लियोन ने इसके बाद एक ही ओवर में रोहित और चेतेश्वर पुजारा (शून्य) को चलता किया। उन्होंने भारतीय पारी के 26वें ओवर में श्रेयस अय्यर (चार) को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराकर मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बना दी। (एजेंसी)