नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी ने भले ही निकाय चुनाव न जीते हों। लेकिन इस बार वह दिल्ली स्टेट हज कमेटी (Delhi State Haj Committee) का चुनाव जीत लिया है। बीजेपी से उम्मीदवार कौसर जहां (Kausar Jahan) ने दिल्ली हज कमेटी का चुनाव जीता है। खास बात यह है कि दिल्ली के इतिहास में दूसरी बार कमेटी के लिए महिला ने ही जिम्मेदारी संभाली है। गुरुवार को कौसर जहां के नाम पर दिल्ली हज कमेटी के चयरमैन (chairman) की मुहर लगी।
बीजेपी से उम्मीदवार कौसर जहां का जीत जाना आम आदमी पार्टी के लिए तगड़ा झटका है। उनका चुना जाना दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि दिल्ली के इतिहास में यह दूसरी बार है कि स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन कोई महिला बनी है। कौसर से पहले ताजदार बाबर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन रह चुकी हैं।
दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कौसर जहां ने जीत हासिल की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
Delhi| The appointment process for chairman’s position & formation of the committee has been built by honourable LG. The election was conducted with the consideration of all due rules. The decision has been made: Kausar Jahan on her appointment as Chairman of Delhi Haj Committee pic.twitter.com/Emn0oQsHpJ
— ANI (@ANI) February 16, 2023
यह भी पढ़ें
बता दें कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और मोहम्मद साद के वोट की बदौलत कौसर जहां चुनाव जीत गई हैं। हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 3 साल के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी का गठन किया था। इसमें बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आप के विधायक हाजी यूनुस, अब्दुल रहमान और कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को शामिल किया गया था।