नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड (Shrdhaa Murder Case) के बाद अब निक्की हत्याकांड (Nikki Murder Case) में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब जाकारी के अनुसार आरोपी साहिल निक्की के शव को कार में डालकर 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्राऊ तक ले गया। लेकिन, उसकी कहीं भी कोई जांच पड़ताल नहीं की गई। इधर वह आराम से अपनी गाड़ी चलाते रहा।
इसे हैरत कहें या कुछ और कि साहिल ने निक्की की लाश को अपने साथ ड्राइविंग सीट के बगल में ही रखा था। हालांकि, आज हत्या में इस्तेमाल कार को पुलिस ने साहिल के घर से अब बरामद कर लिया है।
Nikki Yadav murder case | Delhi Police Crime Branch has recovered the car inside which Sahil Gehlot allegedly murdered Nikki Yadav and also used it to transport her body to his dhaba, say police. pic.twitter.com/uCoj1Rfo5L
— ANI (@ANI) February 15, 2023
इधर सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांचको साहिल से पूछताछ में बताया कि उसे अपनी प्रेमिका की हत्या का कोई भी ख़ास पछतावा नहीं है। लेकिन, जब वह दूसरी लड़की के साथ फेरे ले रहा था तो उसे निक्की की याद एक बार तो जरूर आई। अब पुलिस को इस बात का शक है कि आरोपी साहिल अपनी प्रेमिका निक्की यादव की लाश को ठीक उसी तरह ठिकाने लगाना चाहता था जैसे कुछ समय पहले श्रद्धा वॉकर की लाश को ठिकाने लगाया गया था ।
साहिल की शादी का निक्की कर रही थी विरोध, लगाया ठिकाने
जानकारी के अनुसार साहिल-निक्की का जनवरी 2018 सेप्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं साहिल ने निक्की की हत्या 9 फरवरी 2023 को की। पुलिस के सामने साहिल गहलोत ने खुलासा किया है कि, साहिल के घरवाले किसी और लड़की से उसकी शादी कराना चाहते थे। इसी बात का निक्की जमकर विरोध कर रही थी । 9 फरवरी को साहिल की सगाई होने के बाद निक्की लगातार उसे फोन कर रही थी। साहिल ने हत्या के महज करीब 15 घंटे बाद ही एक दूसरी लड़की से शादी भी कर ली।