Vande Bharat Express | तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

0
Vande Bharat Express | तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

File Photo

हैदराबाद: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में अज्ञात लोगों द्वारा सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शुक्रवार को पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच जारी है।  वंदेभारत एक्सप्रेस को नुकसान या खिड़कियों के शीशें टूटने के सवाल पर अधिकारियों ने ‘वेब वार्ता-वेब वार्ता’ को बताया, ‘‘इसका (नुकसान) आकलन ट्रेन के विशाखापत्तनम पहुंचने पर किया जाएगा।” 

यह भी पढ़ें

अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया कि संदेह है कि कुछ बच्चों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की होगी, लेकिन जांच जारी है।    एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रेलवे पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है। 

गौरतलब है कि पिछले महीने वंदे भारत को आधिकारिक रूप से शुरू करने से पहले भी विशाखापत्तनम के रेलवे यार्ड में इस ट्रेन के डिब्बों पर पत्थरबाजी की गई थी जिससे एक खिड़की का शीशा टूट गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को डिजिटल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। (एजेंसी)

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here