नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में इन दिनों अपराध बढ़ता जाए रहा है। आये दिन हत्या, लूट, चोरी, डकैती, रेप और गैंगरेप जैसी जघन्य अपराध हो रहे है। दिल्ली के रोहिणी इलाके (Rohini area) में हत्या का एक और मामला प्रकाश में आया है। यहां बारात में डीजे ऑपरेटर (DJ operator) से कहासुनी में एक वेटर की ह्त्या (murder) कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की पहचान कर ली है। आगे की जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक शादी समारोह में डीजे ऑपरेटर के साथ कहासुनी के बाद, दो लोगों ने कथित तौर पर प्लास्टिक की ट्रे से एक वेटर को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान संदीप ठाकुर के रूप में हुई है।
A catering staff identified as Sandeep Thakur was allegedly beaten to death by 2 men using a plastic tray after he had an altercation with the DJ coordinator at a wedding function in Prashant Vihar area,Rohini last night.Suspects identified, teams formed to nab them: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 9, 2023
यह भी पढ़ें
पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की पहचान की गई है। उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया। शादी समारोह के दौरान हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस मामले में दो लोगों की पहचान की गई है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है।