असम: एनएफ रेलवे (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे) द्वारा पूर्वोत्तर में खेल गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए आज गुवाहाटी में पहली पूर्वोत्तर हाफ मैराथन (Northeast Half Marathon) का आयोजन किया गया। एमओएस स्पोर्ट्स निसिथ प्रमाणिक और अन्य गणमान्य लोगों ने हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
एमओएस स्पोर्ट्स निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने पहली बार इस तरह के ग्रैंड हाफ मैराथन का आयोजन किया। मैं पीएम को उनके राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया मूवमेंट के लिए धन्यवाद देता हूं। इस तरह के हाफ मैराथन का आयोजन हर राज्य में होना चाहिए। हमारे पास देशभर से लगभग 7000 प्रतिभागी थे।
यह भी पढ़ें
#WATCH | Assam: The first Northeast Half Marathon was organized by the NF Railway (Northeast Frontier Railway) in a bid to empower sports activities in the Northeast, today in Guwahati. MoS Sports Nisith Pramanik & other dignitaries flagged off the half marathon. pic.twitter.com/5AfX8nC0x5
— ANI (@ANI) February 5, 2023
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में ही इसकी घोषणा की गई थी कि 5 फरवरी को गुवाहाटी में पहली बार नॉर्थईस्ट हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत की जा चुकी है। साथ ही यह जानकारी भी साझा की गई थी कि एनएफआर ने पूर्वोत्तर हाफ मैराथन का आयोजन करने के लिए इनोवेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।