-विनय कुमार
टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ICC T20 World Cup, 2022 के बाद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जिसके बाद अब वे IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलते दिखेंगे ही, इसके अलावा वे 9 फरवरी से आरंभ हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री के मैदान में कमेंट्री करते दिखेंगे।
Made my Test debut in India against Australia…
Well…It’s happening again! ☺️ #Excited #INDvAUS— DK (@DineshKarthik) February 2, 2023
दिनेश कार्तिक ने इस बात को लेकर कहा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। अब ये सीरीज फिर होने जा रहा है।”
आपको याद दिला दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कनितोहास बताता है कि दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25 के एवरेज से उन्होंने कुल 1025 रन बनाए हैं। कार्तिक ने आख़िरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में Lords में खेला था। उन्होंने 94 वनडे में 1752 रन और 60 T20I में 686 रन बनाए हैं।