मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का पहला गाना ‘मैं खिलाड़ी’ (Main Khiladi) बीते बुधवार को रिलीज हुआ है। जिसमें अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी कातिलाना डांस स्टेप फॉलो करती नजर आईं। ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
ये वीडियो उनके नए गाने ‘मैं खिलाड़ी’ का है। जिसमें वो इमरान हाशमी के साथ नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ जिस डांस स्टेप को फॉलो कर रहे हैं। वह वास्तव में काफी शानदार है। जिसे देखकर आप भी ‘वाह’ कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। वीडियो में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार मैचिंग ब्लैक सनग्लासेस के साथ ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। अब उनका ये वीडियो फैंस द्वारा खूब लाइक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
मालूम हो कि ‘मैं खिलाड़ी’ गाना अक्षय कुमार की साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के टाइटल ट्रैक का रीक्रिएशन है। जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान नजर आए थे। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन ने मिलकर किया है। फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।