राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार हादसे में बाल-बाल बच गये. दरअसल पवार जिस लिफ्ट में सवार थे, वह अचानक चौथी मंजिल से नीचे गिर गयी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है.
अस्पताल भवन का उद्घाटन करने गए थे अजित पवार
अजित पवार ने बताया कि पुणे के एक अस्पताल में शनिवार को वह एक डॉक्टर तथा दो अन्य लोगों के साथ लिफ्ट में सवार थे, उसी दौरान अचानक बिजली चली गई और लिफ्ट नीचे भूतल पर आ गिरी. पवार ने बारामती में एक कार्यक्रम में बताया कि वह एक अस्पताल भवन का उद्घाटन करने गए थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ.
ऐसे हुआ हादसा
राकांपा नेता ने बताया, ‘‘मैं दो सुरक्षाकर्मियों और एक डॉक्टर के साथ तीसरी मंजिल पर स्ट्रेचर लिफ्ट में सवार हुआ, हमें चौथी मंजिल पर जाना था. लेकिन लिफ्ट नहीं चली और फिर अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो गई. लिफ्ट अचानक नीचे गिरते हुए सीधे भूतल पर रूकी. सुरक्षाकर्मियों की तारीफ करते हुए पवार ने बताया कि वे लोग लिफ्ट का दरवाजा खोलने में सफल रहे और सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की. हालांकि डॉक्टर को कुछ हल्की चोटें आयी हैं. पवार ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में अभी तक अपनी पत्नी को भी नहीं बताया है.