Joshimath Crisis: जोशीमठ इन दिनों केंद्रीय मुद्दा बना हुआ है. आपदा को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय भी अपनी नजर बनाए हुए है. हालांकि इस आपदा को लेकर बीते दिनों इसरो-एनआरएससी ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कुछ फोटो भी थे. इस में बताया जा रहा था कि जोशीमठ में तेजी से भू-धंसान हो रहा है. साथ ही यह भी सामने आया था कि जोशीमठ का प्रभावित पूरा इलाका कुछ दिनों में नष्ट हो जाएगा. हालांकि, अब इस मामले में सूत्रों का कहना है कि संस्थान ने रिपोर्ट वापस ले ली है.