Team India | न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ और केएस भरत को मौका; सूर्यकुमार-ईशान करेंगे टेस्ट में डेब्यू!

0
Team India | न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ और केएस भरत को मौका; सूर्यकुमार-ईशान करेंगे टेस्ट में डेब्यू!

Prithvi, suryakumar and ishan

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कीवियों के खिलाफ पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत शामिल किया गया है। जबकि, इस सीरीज में केएल राहुल और अक्षर पटेल को आराम दिया गया है।

वनडे टीम में राहुल की जगह ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है। जबकि, टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जनवरी से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है। इसके बाद तीन T20I सीरीज खेली जाएगी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फ़रवरी से होने वाले टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, रविंद्र जडेजा पर सस्पेंस बना हुआ है। बोर्ड ने कहा कि अगर वह फिट होते हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

दोनों टीमों के बीच में पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फ़रवरी-13 फ़रवरी तक खेला जाएगा। दूसरा मैच दिल्ली में 17 फ़रवरी-21 फ़रवरी, तीसरा मैच धर्मशाला में 1 मार्च-5 मार्च और चौथा मैच अहमदाबाद में 9 मार्च-13 मार्च तक खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्‌डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here