Indian Idol 13: माधुरी दीक्षित ने 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर किया गदर डांस, अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस

0
Indian Idol 13: माधुरी दीक्षित ने 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर किया गदर डांस, अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस

Indian Idol 13: बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित इंडियन रियेलिटी शो इंडियन आइडल 13 के मंच पर नजर आईं. दर्शकों के तालियों के बीच उन्होंने शानदार एंट्री की. अदाकारा एक बार फिर अपनी अदाओं से लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहीं. उनका डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके ठुमकों पर हर कोई दिल हार बैठा है.

माधुरी ने अपने डांस से जीता दिल

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें माधुरी ने साल 1993 की फिल्म खलनायक से उनके 90 के दशक के हिट गाने चोली के पीछे क्या है गाने पर जबरदस्त डांस किया. माधुरी के साथ इंडियन आइडल 13 के कुछ प्रतियोगी भी मंच पर उनके साथ शामिल हुए. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे फैंस

वीडियो में माधुरी दीक्षित येलो कलर के एथनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इंडियन आइडल के जज हिमेश रेशमिया मंच पर उन्हें परफॉर्म करते देख मंत्रमुग्ध दिखे. प्रोमो पर एक फैन ने कमेंट किया, “बहुत खूबसूरत.” एक और यूजर ने लिखा, देश की शान माधुरी दीक्षित. एक और यूजर ने लिखा, दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की. वहीं ज्यादातर यूजर्स दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं माधुरी

बता दें कि माधुरी दीक्षित ने छोटी उम्र से ही कथक का प्रशिक्षण लिया था. वो अपनी कई फिल्मों में सहज और आकर्षक नृत्य के लिए जानी जाती हैं. तेजाब (1988) में उनके गीत ‘एक दो तीन’ और हम आपके हैं कौन (1994) में ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ से लेकर रणबीर कपूर के साथ ये जवानी है दीवानी के घाघरा तक, माधुरी को अपने नृत्य कौशल से सभी को हैरान किया है. उन्हें बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स में से एक माना जाता है.

माजा मां में नजर आईं थी एक्ट्रेस

उन्हें हाल ही में करण जौहर, नोरा फतेही और टेरेंस लुईस के साथ डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में जज के रूप में देखा गया था. माधुरी आखिरी बार 2022 में आई फिल्म माजा मां में नजर आई थीं. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, इसमें ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, गजराज राव और शीबा चड्ढा भी शामिल थे. फिल्म का प्रीमियर 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर हुआ था.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here