नारा चंद्रबाबू नायडू ने दुखा जताते हुए कहा कि शरद यादव जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. लोक नायक जयप्रकाश नारायण की समाजवाद की धारा से उभरने वाली प्रमुख शख्सियतों में से एक, वे एक उल्लेखनीय नेता थे, जो हमेशा विनम्र और हमेशा जमीन से जुड़े रहते थे. गर्म, स्नेही और हर गलती के लिए उदार, वह चार दशकों से लड़ी गई कई लड़ाइयों में मेरे दोस्त और साथी थे. उनके निधन से मुझे अपूरणीय क्षति हुई है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.