न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला से बदसलूकी के आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट में आरोपी शंकर मिश्रा की ओर से जिरह कर रहे अधिवक्ता मनु शर्मा ने कहा कि प्राथमिकी में केवल एक गैर-जमानती अपराध का उल्लेख है, अन्य जमानती अपराध हैं. बता दें, 26 नवंबर को एयर इंडिया के विमान में नशे में धुत एक यात्री ने एक पेशाब कर दी थी.
Air India passenger urinating incident of Nov 26 | Delhi's Patiala House Court begins hearing on the bail plea of accused Shankar Mishra.
Adv Manu Sharma appearing for Shankar Mishra submitted that in FIR only one non-bailable offence is mentioned, others are bailable offences.
— ANI (@ANI) January 11, 2023
आरोपी के वकील ने दी यह दलील: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कहा कि आरोपी ने अपनी बेगुनाही साबित करने के इरादे से कथित घटना से संबंधित किसी भी पूछताछ में स्पष्ट रूप से और स्वेच्छा से भाग लिया है और इस प्रमाणिक तरीके से कार्य करना जारी रखेंगे और जांच में पुलिस की सहायता करेंगे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध किया है. पुलिस का कहना है, अगर वह जमानत पर छूटा तो शिकायतकर्ता को प्रभावित कर सकता है.
My client has clearly & willingly participated in any inquiries related to the alleged event, with the intention to establish his innocence & will continue to act in this bona fide manner & assist the police in the investigation, Adv Manu Sharma, lawyer of Shankar Mishra
— ANI (@ANI) January 11, 2023
गौरतलब है कि पेशाब की घटना सामने आने के बाद से ही आरोपी फरार था. दिल्ली पुलिस ने उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं, दिल्ली पुलिस का आरोप है कि आरोपी अपनी लोकेशन तेजी से बदल रहा था.
घटना के समय नशे में था आरोपी: गौरतलब है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अपनी सहयात्री और एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. वहीं, उस समय प्लेन में सफर कर रहे एक और सहयात्री ने बताया कि घटना के वक्त शंकर मिश्रा नशे में बुरी तरह धुत था. वो इतना नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. गौरतलब है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अपनी सहयात्री और एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. वहीं, उस समय प्लेन में सफर कर रहे एक और सहयात्री ने बताया कि घटना के वक्त शंकर मिश्रा नशे में बुरी तरह धुत था. वो इतना नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.