गुवाहाटी: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 1st ODI Match) के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। यह मैच भारत ने जीतकर 67 रनों से जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 373 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 306 रन बना सकी। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भी शतकीय पारी खेली। दासुन शनाका (Dasun Shanaka) 98 पर रन आउट होने वाले थे, लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें जीवनदान दिया।
Rohit sharma withdraw shami appeal for #SrilankaCricket captain #DasunShanaka
What a lovely moments by our captain ❤️❤️❤️❤️.#RohitSharma #ViratKohli𓃵.#sportsmanship #CricketTwitter #INDvSL #RohitSharma𓃵 #indvssllive #1stODI pic.twitter.com/QLCq7Q0nDj
— Bhupendra Singh Chauhan (@bhupen871129) January 11, 2023
श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को मांकडिंग रन आउट किया था। तब वह 98 रन पर खेल रहे थे। मोहम्मद शमी ने अंपायर से अपील की, जिसके बाद फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया। हालांकि इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एंट्री की और मोहम्मद शमी से इस बारे में चर्चा की। इसके बाद टीम इंडिया ने रन आउट की अपील वापस ले ली।
यह भी पढ़ें
Captain @ImRo45 explains why he withdrew the run-out appeal at non striker’s end involving Dasun Shanaka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/ALMUUhYPE1
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, मोहम्मद शमी ने अपील की थी, लेकिन दासुन 98 रन पर खेल रहे थे। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा था और हम उसे इस तरह आउट नहीं करना चाहते थे। हम उसे सही तरीके से आउट करना चाहते थे, लेकिन मांकडिंग उनमें से नहीं था। इसलिए हमने अपनी अपील वापस ले ली।
भारतीय टीम ने अपील वापस लेने के बाद दासुन शनाका ने अपना शतक पूरा किया। दासुन ने 88 गेंदों पर 103 रन की पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी के बाद भी श्रीलंका मैच नहीं जीत सकी। श्रीलंका ने 50 ओवर में 306 रन बनाए। श्रीलंका 67 रनों से मैच हार गया।