अजंता एलोरा में एंट्री के लिए करना होगा इस नयी टेक्नोलॉजी का सामना, ऐसा करते ही मिलेगी अद्भुत जानकारी

0
अजंता एलोरा में एंट्री के लिए करना होगा इस नयी टेक्नोलॉजी का सामना, ऐसा करते ही मिलेगी अद्भुत जानकारी

Ajanta Caves

Ajanta Caves QR Codes: अजंता की गुफाओं पर नये टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर ही अजंता के दीवारों पर बनी चित्रकलाओं की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर पा सकेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ QR कोड्स को स्कैन करना होगा.

ajanta cave

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित प्रसिद्ध अजंता की गुफाओं के प्रवेश पर जल्द ही क्यूआर कोड (QR Code) उपलब्ध होगा, जिससे आगंतुकों को वहां की चित्रकलाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

ajanta cave

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एएसआई शहर में जी-20 से जुड़े आयोजन से पहले इस तरह की प्रणाली उपलब्ध कराने पर काम किया जा रहा है.

ajanta cave

जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत महिला 20 (डब्ल्यू 20) की ‘पहली बैठक’ अगले महीने शहर में आयोजित की जाएगी.

ajanta caves

जी20 की चर्चाओं में लिंग संबंधी विचार-विमर्श के लिए 2015 में ‘डब्ल्यू 20’ की स्थापना की गई थी.

ajanta caves

पांचवीं सदी की अजंता की गुफाओं में चित्रकलाएं जातक कथाओं को प्रदर्शित करती हैं. (वेब वार्ता इनपुट के साथ)

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here