पेरिस: विश्व कप विजेता रहे फ्रांस (France) के कप्तान हुजो लोरिस (Captain Hugo Lloris Retires) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया। फ्रांस के लिये 145 मैच खेल चुके लोरिस 2018 विश्व कप विजेता कप्तान थे और पिछले महीने कतर (Qatar) में फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाली टीम की कप्तानी भी उन्होंने की।
36 वर्ष के गोलकीपर ने ल एकिप अखबार से कहा कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम क्लब के लिये खेलने पर फोकस रखेंगे।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लगातार अच्छा खेलना चाहता हूं। इस फैसले से क्लब के लिये बेहतर खेल सकूंगा। अगले चार पांच महीने टोटेनहम के साथ उम्दा खेलकर मैं प्रीमियर लीग शीर्ष चार में रहना चाहता हूं। यह प्रदर्शन एफए कप और चैम्पियंस लीग में भी दोहराना चाहूंगा।” (एजेंसी)