उर्फी जावेद ने गीतकार को ‘एक किंवदंती’ कहा और मजाक में कहा कि वह ‘आखिरकार अपने दादा से मिली’. इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई इस तस्वीर वो नीले रंग का ओवरकोट पहना हुआ था जबकि जावेद ने ग्रे कुर्ता और काली शॉल ओढ़ रखी है. उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार आज अपने दादाजी से मिल ही गई. साथ ही वह एक लेजेंड हैं, सुबह-सुबह ही इतने लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लग गए, लेकिन उन्होंने किसी को मना नहीं किया, सबके साथ हंसते हुए बातचीत की. मैं विस्मय हूं.”