राजकोट. सूर्यकुमार यादव के नाबाद शतक से भारत ने राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पांच विकेट पर 228 रन बनाये। सूर्यकुमार 51 गेंद में 112 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल ने नौ गेंद में 21 रन बनाये। इससे पहले शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रन का योगदान दिया।
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 45 गेंदों में भारत के लिए तीसरा टी20 शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के जड़े।
India’s Suryakumar Yadav slams the third T20I century for India in just 45 balls against Sri Lanka in Rajkot.
India 216/5 in 19 overs.
(Photo source: BCCI) pic.twitter.com/taimYvGQGg
— ANI (@ANI) January 7, 2023
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार है।
भारत पारी :
ईशान किशन का डी एम डिसिल्वा बो मदुशंका 1
शुभमन गिल बो पी डिसिल्वा 46
राहुल त्रिपाठी का मदुशंका बो करूणारत्ने 35
सूर्यकुमार यादव नाबाद 112
हार्दिक पंड्या का डी एम डिसिल्वा बो रजीता 4
दीपक हुड्डा का पी डिसिल्वा बो मदुशंका 4
अक्षर पटेल नाबाद 21
अतिरिक्त : पांच रन
कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन
विकेट पतन : 1 . 3, 2 . 52, 3 . 163, 4 . 174, 5 . 189
गेंदबाजी :
मदुशंका 4 . 0 . 55 . 2
रजीता 4 . 1 . 35 . 1
तीक्षणा 4 . 0 . 48 . 0
करूणारत्ने 4 . 0 . 52 . 1
डिसिल्वा 4 . 0 . 36 . 1