मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव और एशियाई संघ (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने गुरुवार को 2023-24 में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों (Cricket Calendar) के कार्यक्रम की घोषणा की। इस बड़े ऐलान के बड़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) को मिर्च लगी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें
दरअसल, जय शाह (Jay Shah) एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने गुरुवार को अगले 2 सालों का शेड्यूल जारी किया, जिसमें 2023 और 2024 में एशिया में होने वाले बड़े टूर्नामेंट का शेड्यूल है। इसके बाद अब बौखलाए नजम सेठी ने कहा कि अब वो पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का भी ऐलान कर दें।
Thank you @JayShah for unilaterally presenting @ACCMedia1 structure & calendars 2023-24 especially relating to Asia Cup 2023 for which 🇵🇰 is the event host. While you are at it, you might as well present structure & calendar of our PSL 2023! A swift response will be appreciated. https://t.co/UdW2GekAfR
— Najam Sethi (@najamsethi) January 5, 2023
नजम सेठी (Najam Sethi) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एशियन क्रिकेट काउंसिल का एकतरफा कैलेंडर और स्ट्रक्चर जारी करने के लिए आपका धन्यवाद जय शाह। आपने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 का भी कैलेंडर जारी किया। अब आपने इतना कर ही दिया है तो पीएसएल 2023 का कैलेंडर भी जारी कर दें।’
Sethi sb. Naa panga lo baad me pachtao gy. Abi ham itni bari power Nahi Hain.
— Sakhi RafiQ 🇵🇰 (@SakHi_Badshaah) January 5, 2023
नज़म सेठी (Najam Sethi) के इस ट्वीट के बाद कई लोग उन्हें ही समझा रहे है। नज़म सेठी ने जय शाह पर निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन उनके ही लोग उन्हें भारत से पंगा ना लेने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने नज़म सेठी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सेठी साब, पंगा ना लो, बाद में पछताओगे। अभी हम इतनी बड़ी ताकत नहीं हैं।’