विनय कुमार
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया पुणे पहुंच चुकी है। इस दौरान एक बढ़िया खबर ये आई कि खतरनाक तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) फिट हो गए हैं और अगले मैचों के लिए मौजूद रहेंगे।
लेकिन, अब कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए सबसे बड़ी टेंशन की बात ये होगी, कि वे बीते मंगलवार की प्लेइंग इलेवन से किसे हटाएंगे। गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले मैच में सीमर शिवम मावी ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। और, अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही उन्होंने 4 विकेट चटकाए। ऐसे में सवाल अब ये है कि अगले मैच में किसकी जगह अर्शदीप को खेलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
यदि टीम मैनेजमेंट शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहे, तो अगले मुकाबले में हर्षल पटेल और उमरान मलिक में से किसी एक बोलर को प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा और अर्शदीप को खेलाया जा सकता है।