सलैयाडीह ग्राम पंचायत में अपना दल (यश) की मासिक बैठक सम्पन्न, पंचायती चुनाव पर हुई रणनीतिक चर्चा

0

 

  • सलैयाडीह ग्राम पंचायत में अपना दल (यश) की मासिक बैठक सम्पन्न, पंचायती चुनाव पर हुई रणनीतिक चर्चा

विंढमगंज, सोनभद्र।
आज दिनांक 12 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार को अपना दल (यश) की मासिक बैठक सलैयाडीह ग्राम पंचायत में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष अमर सिंह खरवार रहे, जिन्होंने संगठन की मजबूती और ग्रामीण विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायती चुनाव में जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना होगा।

बैठक के विशिष्ट अतिथि हरिप्रसाद ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और गांव-गांव में पार्टी की नीतियों को पहुंचाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. सरजू प्रसाद गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव केवल सत्ता का प्रश्न नहीं बल्कि ग्रामीण उत्थान का महत्वपूर्ण माध्यम है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को ईमानदारी से संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहना चाहिए।

  • बैठक में वरिष्ठ अभियान अभिनेता सुरेश पासवान, गोविंद प्रसाद गुप्ता, विजय गुप्ता, शशि यादव, दुर्गा प्रसाद चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, विनय चंद्रवंशी  सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी पंचायती चुनाव की तैयारी, बूथ प्रबंधन, ग्रामीण समस्याओं के समाधान, सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सशक्त करने तथा पंचायत स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए ठोस सुझाव भी दिए।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और अंत में सभी ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here