समाजवादी लोहिया वाहिनी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरण निर्मल जी का मनाया गया जन्म दिवस
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र/ओबरा। आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरण निर्मल जी का जन्म दिवस ओबरा नगर के वार्ड संख्या 13 के साईं मंदिर पर बड़े ही धूम धाम से दलित समाज के बच्चों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉक्टर साहब के जीवन संघर्ष और समाज में उनके अविस्मरणीय योगदान को बताया गया,उसके बाद केक काटकर बच्चों में मिठाई और केक वितरित किया गया,तत्पश्चात बच्चों में कॉपी,पेंसिल,पेन,रबड़ और कटर बांटा गया और प्रत्येक बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया।बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित रहने और संगठित रहने की सलाह बच्चों के अभिभावकों को दिया गया।

आपको बता दें डॉक्टर रामकरण निर्मल जी धोबी समाज से आते हैं और तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी डॉक्टर की उपाधि धारण की और दलित समाज के हक़ और अधिकार की लड़ाई निरंतर लड़ते रहे,बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आज उन्होंने समाज में अपना एक महत्पूर्ण स्थान प्राप्त किया है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के अतिप्रिय लोगों में से एक डॉक्टर साहब पूरे उत्तर प्रदेश में आज के समय में दलित समाज का एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं।कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 13 के सभासद और लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजीत कन्नौजिया जी ने किया था,वहीं अध्यक्षता लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ज्यूतेश गौतम ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम जी व विशिष्ट अतिथि युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन सिंह कश्यप ने डॉक्टर साहब के संघर्षों को याद कर लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।जहां मौके पर तमाम वार्डवासी,नगरवासी और नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे।


