विंढमगंज: भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण व कुप्रबंधन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

0

विंढमगंज: भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण व कुप्रबंधन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

विंढमगंज। स्थानीय भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी, जर्जर भवन तथा प्रबंध समिति की निष्क्रियता के खिलाफ अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को जोरदार विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री संजीव गोंड, जिलाधिकारी सोनभद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को संयुक्त ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधियों ने बताया कि झारखंड बॉर्डर पर स्थित आदिवासी एवं पिछड़ा बहुल क्षेत्र का यह कॉलेज एक समय लगभग 2,000 छात्र-छात्राओं का प्रमुख शिक्षण संस्थान था, लेकिन पिछले 12 वर्षों से प्रबंध समिति की लापरवाही एवं शिक्षकों की लगातार कमी के कारण छात्रों की संख्या घटकर मात्र 1,000 के आसपास रह गई है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विषय के एकमात्र शिक्षक दिनेश मणि त्रिपाठी और गणित शिक्षक चंदन प्रजापति के हालिया स्थानांतरण से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। अभिभावकों ने इस स्थानांतरण की जांच कर तत्काल योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग उठाई।

ज्ञापन में प्रधानाचार्य सहित सभी रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली, 60–70 वर्ष पुराने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण कर नए भवन निर्माण, विद्यालय परिसर व क्रीड़ा स्थल की भूमि की सुरक्षा, जमपानी स्थित विद्यालय की भूमि को कब्जा मुक्त कराने तथा निष्क्रिय प्रबंध समिति के आय-व्यय की जांच की मांग शामिल है। साथ ही कॉलेज को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज का दर्जा देने की भी मांग की गई।ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में सुरेन्द्र कुमार पासवान, ओ. पी. यादव, अजय कुमार गुप्ता, ओम रावत, संजय कुमार गुप्ता, लवकुश चंद्रवंशी, लक्ष्मण कुशवाहा, राकेश पासवान, मनीष मधेशिया, उपेंद्र पासवान, अभिषेक प्रताप सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी शामिल रहे।

कार्यक्रम में म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड की विशेष सहभागिता रही। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र के हित में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here