भारतीय इंटर कॉलेज विंढमगंज की बदहाली पर अभिभावकों का आक्रोश

0

 भारतीय इंटर कॉलेज विंढमगंज की बदहाली पर अभिभावकों का आक्रोश

विंढमगंज, सोनभद्र। भारतीय इंटर कॉलेज विंढमगंज की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर होकर गिरने की कगार पर पहुंच गया है, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। वहीं कई शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद कॉलेज में स्टाफ की भारी कमी हो गई है। कुछ ही दिनों में हाई स्कूल की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, जिसे अभिभावक भविष्य के साथ खिलवाड़ के रूप में देख रहे हैं।

इसी समस्या को लेकर आज दिनांक 09 दिसंबर 2025 को अभिभावकों ने विद्यालय पहुँचकर प्रधानाचार्य राजेश कुमार से मुलाकात की और तुरंत समाधान की मांग रखी। अभिभावकों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी स्थिति सुधारने में गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अधिकारी केवल वैकल्पिक व्यवस्था की बात करते हैं, जबकि अभिभावकों का सवाल है कि अस्थायी समाधान कब तक चलेगा।

अभिभावकों द्वारा स्थिति सुधारने की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी ने अभिभावकों से “नेतागिरी न करने” की बात कही और कहा कि वे अपनी मर्जी से काम करेंगे। इस बयान से अभिभावकों में नाराजगी फैल गई। उनका कहना है कि बच्चों की शिक्षा की मांग करना नेतागिरी नहीं, बल्कि अभिभावकीय कर्तव्य है। सरकार “सब पढ़ो, सब बढ़ो” का नारा देती है, लेकिन यहां बच्चों के भविष्य के साथ लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर किसी भी उच्च अधिकारी का ध्यान नहीं है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here