बिल्ली,डाला खनन क्षेत्र के समस्त खदानों की बारीकी से जांच करने के बाद ही खनन कार्य की अनुमति दी जाए

0
Oplus_131072

बिल्ली,डाला खनन क्षेत्र के समस्त खदानों की बारीकी से जांच करने के बाद ही खनन कार्य की अनुमति दी जाए

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र/ओबरा।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के जिला अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी ने कहा है कि सुरक्षा निदेशालय विभाग वाराणसी द्वारा 37 खदानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।इस संबंध में तिवारी ने कहा की बिल्ली और डाला क्षेत्र के समस्त खदानों की बहुत ही बारीकी के साथ जांच करने के उपरांत ही खदानों में खनन कार्य किया जाए।सोनभद्र के आदिवासी गरीब मजदूर की लाश पर और उनके खून से सने हुए गिट्टी से राजस्व की वसूली करना किसी भी दिशा में ठीक नहीं है।ऐसा राजस्व बिल्कुल ही नहीं चाहिए जहां हजारों मजदूर इस खनन कार्य में अपनी आहुति दे चुके हैं।जो भी अवैधानिक अथवा मानक के विपरीत खनन कार्य हुए हैं सुरक्षा निदेशालय उनके सर्वेयर और खान अधिकारी क्या कर रहे थे।जो खनन क्षेत्र में कई भयावह घटना हुई है।इससे स्पष्ट है कि उनके अनुमति से ही के सारे चाहे वह आवैधानिक हो चाहे वैधानिक हो इतनी गहराई से खनन कैसे किया गया। विगत 15 नवंबर 2025 को बिल्ली में खनन हादसा से 7मजदूर,15 अक्टूबर 2015 को बिल्ली रासपहड़ी में विस्फोट से 8 मजदूर एवं 27 फरवरी 2012 में 12 मज़दूरों के मौत के लिए जहां एक ओर खनन मलिक जिम्मेदार हैं इसके ज्यादा जिम्मेदारी सुरक्षा निदेशालय और खान विभाग की है।

Oplus_131072

तिवारी ने मांग किया है की सुरक्षा निदेशालय और खान अधिकारी के ऊपर सरकार कार्यवाही करें।जिनके आदेश पर खनन कार्य चल रहा था। खदान में विस्फोट के लिए जो मैगजीन दिया जाता है वह मानक के अनुसार खनन कार्य के लिए मैगजीन दिया जाता है लेकिन इन भयानक खदानों अथवा अवैध खदानों के लिए कैसे मैगजीन दी जाती रही है यह भी बहुत गंभीर मामला है इसकी भी जांच होनी चाहिए। विस्फोट करने के लिए एवं कंप्रेसर डीलिंग करने के लिए प्रशिक्षित मजदूर लगाए गए हैं कि नहीं प्रशिक्षित मजदूर लगाए जाएं इसकी भी जांच होनी चाहिए जब तक सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच नहीं हो जाती है तब तक किसी भी खदान को चालू न किया जाए जिससे खदानों में इस तरीके कोई घटना ना हो सके अगर इसकी संपूर्ण जांच नहीं होती है तो राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सुरक्षा निदेशालय,खान अधिकारी की होगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here