प्राथमिक विद्यालय मधुरी में धूमधाम से मनाई गई नेहरू जयंती, बाल मेले व खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मधुरी में शुक्रवार को नेहरू चाचा की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शांति एक्का ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर और मिष्ठान देकर स्वागत करने के साथ की। उनके स्वागत से बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

जयंती के अवसर पर विद्यालय में बाल मेले का भी भव्य आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी के सुंदर-सुंदर खिलौने बनाकर स्टॉल में सजाए, जिन्हें अभिभावकों व शिक्षकों ने खूब सराहा। बच्चों के क्राफ्ट, चार्ट और अन्य रचनात्मक मॉडल भी मेले का मुख्य आकर्षण रहे।
इसी क्रम में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापिका शांति एक्का ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और जागरूकता बढ़ाने हेतु बाल मेले और खेल गतिविधियाँ अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।


