विंढमगंज में हुआ बाबा श्याम का भव्य जागरण, भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र

0

विंढमगंज में हुआ बाबा श्याम का भव्य जागरण, भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र

विंढमगंज। स्थानीय कल्याण मंडप के प्रांगण में दिनांक 12 नवम्बर 2025, दिन बुधवार को बाबा श्याम का भव्य जागरण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विंढमगंज सहित आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्याम भक्त एकत्र हुए और देर रात तक भक्ति संगीत व कीर्तन में डूबे रहे। कार्यक्रम के दौरान “जय श्री श्याम” के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

श्याम परिवार विंढमगंज द्वारा आयोजित इस जागरण कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट करना और समाज में भक्ति का संचार करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद भक्ति गीतों और झांकियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंच पर भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे।

श्याम भक्तों ने बताया कि विंढमगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह जागरण पूरे क्षेत्र को भक्ति रस में रंग देने का कार्य करेगा। भक्तों ने संकल्प लिया कि इस परंपरा को आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप में जारी रखा जाएगा।

इस पावन अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में ,चावल, दाल पूड़ी-सब्जी, हलुआ और प्रसाद का वितरण किया गया। पूरा आयोजन श्याम परिवार समिति के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कल्याण मंडप का परिसर आकर्षक सजावट, रोशनी और फूलों से सुसज्जित किया गया था। हर दिशा से आती श्याम भजनों की मधुर ध्वनि ने विंढमगंज को भक्ति की अविरल धारा में डुबो दिया। अंत में समिति ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बाबा श्याम की कृपा से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और आने वाले समय में इसे और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here