ग्राम मुड़ीसेमर से मकरी झारखंड जाने वाला मार्ग हुआ बदहाल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

0

ग्राम मुड़ीसेमर से मकरी झारखंड जाने वाला मार्ग हुआ बदहाल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

विढ़मगंज /सोनभद्र

ग्राम पंचायत मुड़ीसेमर से होकर मकरी झारखंड की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग इस समय पूरी तरह से जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। यह सड़क, जो कभी स्थानीय लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन हुआ करती थी, अब गड्ढों और कीचड़ का मैदान बन चुकी है। सड़क के दोनों ओर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से रास्ता खतरनाक रूप ले चुका है। हल्की सी बारिश में ही स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग का उपयोग न केवल स्थानीय लोग करते हैं, बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी इसी रास्ते से होकर मकरी झारखंड, बाजार, अस्पताल और स्कूल-कॉलेज आते-जाते हैं। सड़क के खराब होने से अब न तो वाहन सुचारू रूप से चल पाते हैं और न ही पैदल यात्री सुरक्षित रूप से गुजर पाते हैं। कई बार बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। ग्राम सभा में भी यह मुद्दा कई बार उठाया गया, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारी हर बार “जल्द सुधार कार्य होगा” का आश्वासन देकर चुप हो जाते हैं, पर हकीकत में स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। कई बार एंबुलेंस फंस जाने की वजह से मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है।

एक स्थानीय किसान ने बताया कि खेतों तक पहुंचने में भी अब दिक्कत होने लगी है। ट्रैक्टर और गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती हैं, जिससे खेती का काम भी प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति सुधारने पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यही रास्ते ग्रामीण जीवन की रीढ़ हैं।

ग्रामीण जनता ने एक स्वर में प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

मुड़ीसेमर से मकरी झारखंड जाने वाला यह मार्ग अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का प्रतीक बन चुका है। हर दिन इस रास्ते से गुजरना लोगों के लिए एक संघर्ष जैसा हो गया है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है और कब तक ग्रामीणों को राहत मिल पाती है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here