राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी हमारे देश की एकता एवं अखंडता के आधार स्तंभ थे। देश के लिए उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन, व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने देश के स्वाधीनता आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ-साथ 565 देसी रियासतों का भारत में विलय करके अखंड भारत का निर्माण किया तथा किसानों ,महिलाओं तथा कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किया।


गणित विभाग अध्यक्ष डॉ उपेंद्र कुमार ने बताया कि सरदार पटेल विलक्षण प्रतिभा के धनी, एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं दूरदर्शी नेता थे। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने बताया कि सरदार पटेल जी का देश के योगदान अक्षुण्य है उसे कभी भी विस्मृति नहीं किया जा सकता। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक राजेश्वर रंजन, कार्यालय सहायक धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय, सरफुद्दीन ,कुंदन इत्यादि कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


