दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनमें संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.10.2025 को समय 09.10 बजे थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-234/2025 धारा 64(1),91,351(3) बीएनएस व ¾(2) पोक्सो एक्ट में वांछित एक नफर अभियुक्त आजाद कुमार पुत्र अशोक निवासी पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीबन 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर डिग्री कालेज से शारदा मन्दिर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जहां मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार चौरसिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र,कांस्टेबल प्रवीण राय थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, कांस्टेबल यशवंत सरोज थाना ओबरा जनपद सोनभद्र मौजूद रहे।


