मूसलाधार बारिश से मुडिसेमर की पुलिया ध्वस्त, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

0

मूसलाधार बारिश से मुडिसेमर की पुलिया ध्वस्त, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

विंढमगंज (सोनभद्र)
शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे हुई तेज़ और लगातार मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। बारिश की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मुडिसेमर स्थित खान बस्ती जाने वाली मुख्य पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस पुलिया के टूट जाने से खान बस्ती का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है और अब स्थिति यह हो गई है कि इस मार्ग से केवल पैदल ही आवागमन संभव रह गया है।

ग्रामीणों के अनुसार यह पुलिया वर्षों पुरानी थी और गांव के लोगों के दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी थी। बच्चे इसी पुलिया से होकर स्कूल जाया करते थे, वहीं ग्रामीण इसी मार्ग से बाजार तथा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन करते थे। लेकिन शुक्रवार की रात हुई भारी वर्षा ने पुलिया की पूरी नींव को कमजोर कर दिया और जल के अत्यधिक दबाव से पुलिया का एक बड़ा हिस्सा बह गया। अब पुलिया के दोनों ओर मिट्टी धंस जाने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस पुलिया को नुकसान हुआ हो। पूर्व में भी कई बार बरसात के दौरान पुलिया में दरारें पड़ी थीं, लेकिन मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती रही। इस बार की बारिश ने पुलिया की पूरी संरचना को तहस-नहस कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से न केवल आवागमन बाधित हुआ है, बल्कि खान बस्ती के अंदर के लोगों की जीवनशैली भी अस्त-व्यस्त हो गई है। कई परिवारों को अब नदी या बरसाती नाले के किनारे होकर जोखिम भरा रास्ता पार करना पड़ रहा है।

गांव के एक निवासी शाहरुख खान ने बताया, “हमारे बच्चे अब स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, बुजुर्गों का अस्पताल जाना मुश्किल हो गया है। अगर पुलिया का निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में हालात और खराब हो जाएंगे।”
इसी प्रकार, ग्रामीण महिला फातिमा बेगम ने कहा, “बाजार से सामान लाना-ले जाना बेहद कठिन हो गया है। बारिश के बाद कीचड़ और फिसलन से लोग गिर-गिर कर घायल हो रहे हैं।”

ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए। उनका कहना है कि अगर शासन-प्रशासन ने जल्द संज्ञान नहीं लिया तो खान बस्ती के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और तहसील प्रशासन से आग्रह किया है कि टीम भेजकर क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण कर तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक ध्यान देता है और कब तक खान बस्ती के लोगों को राहत मिल पाती है। तब तक गांव के लोगों को पैदल ही इस जोखिम भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here