बावली में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत |
म्योरपुर से देवराज कुमार की रिपोर्ट
म्योरपुर ब्लॉक के चदभाग नगर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ 13 वर्षीय सलमान पुत्र नदीम की बावली में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सलमान अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे वह घर से निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान बावली के पास उसकी चप्पल पड़ी मिली। आशंका जताई गई कि वह फूल तोड़ने के लिए बावली में उतरा होगा और उसी दौरान डूब गया।
परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


