विंढमगंज मां काली मंदिर में निवेदन पूर्वक बेलपत्र कार्यक्रम संपन्न

0

विंढमगंज मां काली मंदिर में निवेदन पूर्वक बेलपत्र कार्यक्रम संपन्न

विंढमगंज। स्थानीय मां काली मंदिर परिसर में रविवार दिनांक 28-09-2025 की शाम को निवेदन पूर्वक बेलपत्र अर्पण कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व मां काली दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री रविशंकर जायसवाल ने किया।

यह कार्यक्रम पूरी तरह धार्मिक माहौल और भक्ति भावना से ओत-प्रोत रहा। श्रद्धालुओं का कहना था कि मां काली की कृपा से विंढमगंज क्षेत्र में हर वर्ष यह परंपरा निभाई जाती है। बेलपत्र अर्पण को शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धालु पूरे मनोयोग और आस्था से मां दुर्गा को बेलपत्र अर्पित करते हैं तो उनके जीवन से नकारात्मकता दूर होकर परिवार में सुख-शांति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य लोग और भक्तजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार गुप्ता की किशलय मयूर, श्री नंदलाल कुमार केसरी, श्री पप्पू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं मीडिया प्रभारी सुमित राज के साथ प्रेम कुशवाहा, जितेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार गुप्ता और डॉक्टर सरजू प्रसाद गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम के समापन पर समिति के अध्यक्ष श्री रविशंकर जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मां काली की कृपा से हर वर्ष विंढमगंज क्षेत्र में भक्ति और एकता का वातावरण बनता है। दुर्गा पूजा महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

इस प्रकार बेलपत्र अर्पण और माता रानी के आवाहन के साथ विंढमगंज में नवरात्रि की तैयारियां विधिवत रूप से शुरू हो गईं। श्रद्धालु अब आने वाले दिनों में मां काली मंदिर परिसर और दुर्गा पंडाल में होने वाले भव्य अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here