फर्जी पत्रकारों की भरमार बना ओबरा सोनभद्र

0
Oplus_131072

फर्जी पत्रकारों की भरमार बना ओबरा सोनभद्र

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा सोनभद्र फर्जी पत्रकारों से भरा पड़ा हुआ है और वही देखा जाए तो हर एक गली,कॉलोनी और कोई आवास में ऐसा कोई जगह ना हो जहां कोई एक व्यक्ति पत्रकार ना हो। यह यह पत्रकार पूरी तरीके से फर्जी पत्रकार है।पैसा देकर आईडी कार्ड बनवा कर अपने वाहनों पर प्रेस लिखवा कर घूम रहे हैं और वहीं बताते चलें कि जनता और अधिकारियों के पास जाकर दबाव बनाते हैं कि मैं पत्रकार हूं मेरा कार्य होना चाहिए नहीं तो मैं समाचार प्रकाशित कर दूंगा।

Oplus_131072
Oplus_131072

इसी क्रम में बताते चलें कि सोनभद्र में जो वरिष्ठ पत्रकार हैं उनकी छवि धूमिल हो रही है।इन फर्जी पत्रकारों के कारण,,,सूचना विभाग,श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,श्रीमान पुलिस अधीक्षक को अवगत कराना चाहता हूं।इस समाचार को संज्ञान में लेते हुए इन पत्रकारों के ऊपर जांच का आदेश देकर कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here