कोन थाना क्षेत्र में जागरूकता शिविर आयोजित |
कोन। कोन थाना क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, कोन तथा कोन थाना परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र से पीएलवी निगार फरजाना एवं कमाल अहमद, वन स्टॉप सेंटर से अनुराधा जायसवाल, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह व महिला आरक्षी साक्षी ने छात्र-छात्राओं और महिलाओं को अधिकार, सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित जानकारी दी।इस दौरान महिला हेल्पलाइन 1090, 181, आपातकालीन सेवा 112 सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा संचालित मध्यस्थता केन्द्र में आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से विवादों का निस्तारण कराया जाता है, जिससे लोग समय और धन की बचत कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।शिविर में थाने पर दर्जनों महिला और पुरुष उपस्थित रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की।


