विंढमगंज (सोनभद्र)। इस साल विंढमगंज स्थित मां काली मंदिर का प्रांगण भव्य दुर्गा पूजा और डांडिया महोत्सव का गवाह बनेगा। हर साल की तरह इस बार भी पूजा समिति ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में खास उत्साह देखा जा रहा है।
पूजा समिति के अध्यक्ष श्री रवि शंकर जायसवाल ने बताया कि इस बार विशेष आकर्षण “भव्य डांडिया कार्यक्रम” होगा। उन्होंने कहा कि डांडिया खासकर माता-बहनों और युवतियों के लिए आयोजित किया जाएगा, ताकि वे इस पर्व में खुलकर हिस्सा ले सकें और उत्सव का आनंद उठा सकें। समिति ने सभी माताओं और बहनों से अपील की है कि यदि उनके पास डांडिया कार्यक्रम से जुड़े कोई सुझाव हों तो वे निःसंकोच अध्यक्ष से साझा करें।
अध्यक्ष श्री रविशंकर जायसवाल
पूजा समिति का उद्देश्य है कि यह धार्मिक आयोजन पूरी शांति, आपसी सहयोग और गरिमा के साथ सम्पन्न हो। अध्यक्ष श्री रवि शंकर जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और इसे सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दें।
समिति की संरक्षक टीम में श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री पप्पू गुप्ता, श्री नंदलाल केसरी और श्री अरविंद कुमार जायसवाल शामिल हैं। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री राजू रंजन तिवारी, उपाध्यक्ष का दायित्व रोशन गुप्ता निभा रहे हैं। कानूनी सलाहकार के रूप में एडवोकेट श्री रमेश चंद्र कुशवाहा, श्री आशीष कुमार जायसवाल और कृष्णानंद तिवारी उर्फ भैयालाल एडवोकेट जुड़े हुए हैं। वहीं मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी सुमित राज कांस्यकर, प्रेम कुशवाहा, श्री ओमप्रकाश रावत, श्री प्रभात कुमार गुप्ता, श्री वीरेंद्र कुमार गुप्ता,श्री अजय कुमार गुप्ता और श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता को सौंपी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा और डांडिया महोत्सव हर वर्ष विंढमगंज क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहता है। मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन, भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वातावरण भक्तिमय हो उठता है। इस बार डांडिया का आयोजन उत्सव की रौनक को और बढ़ा देगा।
श्रद्धालुओं का मानना है कि यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। सभी को उम्मीद है कि इस बार भी मां काली मंदिर का दुर्गा पूजा महोत्सव यादगार बनेगा और क्षेत्रवासियों को मां दुर्गा के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी।


