छतरपुर थाना परिसर में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0
  • संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रैफिक व मेडिकल टीम की व्यवस्था पर जोर

छतरपुर। आगामी दशहरा पर्व को लेकर शनिवार को छतरपुर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता छतरपुर थाना पुलिस निरीक्षक इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने की। इस दौरान बीडीओ आशीष कुमार साहू, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी फैजूर रहमान, बिजली विभाग के पदाधिकारी, छतरपुर थाना एएसआई राजीव कुमार, एएसआई,अनिल कुमार रजक, एएसआई सुनील कुमार, एएसआई इंद्रजीत राणा,पूजा समितियों के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार बंधु एवं नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार को शांति, सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना था।

लिए गए प्रमुख निर्णय

1. सुरक्षा व्यवस्था

सभी पूजा समितियों को अपने-अपने चार्ट व रूटिंग की जानकारी थाना में जमा करने का निर्देश दिया गया।ठाकुरबाड़ी, बारा, बाजार समिति, खाटीन, मसीहानी समेत सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने का निर्णय हुआ।समितियों से अपने वॉलेंटियरों की सूची थाना को सौंपने को कहा गया, ताकि पुलिस-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित हो सके।

2. बिजली एवं सुरक्षा इंतज़ाम

सभी पंडालों में बिजली के तारों को ढकने के लिए सुरक्षा कवर/वाइट टेप लगाने के निर्देश दिए गए।बिजली विभाग को त्योहार के दौरान निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और तत्पर रहने के निर्देश मिले।स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विसर्जन जुलूस में अश्लील या अभद्र गाने नहीं बजाए जाएंगे।सभी समितियों को विसर्जन का समय व रूट लिखित रूप से थाना में जमा करने के लिए कहा गया। 

3. जनसुविधा एवं स्वास्थ्य

पंडालों में पेयजल की उचित व्यवस्था कराने पर बल दिया गया।बीडीओ आशीष कुमार साहू ने कहा कि इस बार प्रत्येक समिति में मेडिकल टीम तैनात होगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा सके।नगर में साफ-सफाई अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई।

4. ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा

रात्रि में विशेष गश्ती दल की तैनाती होगी।बीडीओ ने बताया कि ओवरस्पीडिंग पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई दुर्घटना न हो।

प्रशासन की अपील

बैठक में अधिकारियों ने सभी पूजा समितियों और नगरवासियों से अपील की कि वे भाईचारे और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाएँ। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।इस अवसर नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं विभिन्न पूजा समितियों के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here