सोनभद्र पुलिस ने एसपी अशोक कुमार मीणा को दी भावभीनी विदाई, हरदोई स्थानांतरण पर आयोजित हुआ गरिमामयी समारोह
सोनभद्र, 19 सितम्बर।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा का जनपद हरदोई स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क में एक भावुक और गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं और स्मृति चिन्ह भेंट कर कृतज्ञता व्यक्त की।


समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने श्री मीणा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व, प्रशासनिक दक्षता और प्रेरणादायी मार्गदर्शन से पुलिस विभाग को नई दिशा मिली। त्योहारों और संवेदनशील मौकों पर उनकी सतर्कता और सौहार्दपूर्ण दृष्टिकोण ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने सोनभद्र में बिताए समय को अविस्मरणीय बताते हुए कहा, “इस जनपद में सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात रही। आपके सहयोग और समर्पण के बिना कोई भी लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं था। हर चुनौती को हम सबने मिलकर सफलतापूर्वक पार किया।” उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निरंतर प्रयासों और अनुशासित कार्यशैली के लिए धन्यवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह विदाई समारोह केवल स्थानांतरण का अवसर नहीं रहा, बल्कि पुलिस अधीक्षक के प्रति सम्मान, अपनत्व और कृतज्ञता की प्रेरणादायी अभिव्यक्ति भी बन गया।


