श्रीरामलीला मंच पर नगर पंचायत ने कराई विशेष साफ-सफाई
दुद्धी, सोनभद्र। शारदीय नवरात्र और आगामी रामलीला महोत्सव को देखते हुए नगर पंचायत दुद्धी ने सोमवार को एक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के तहत तहसील परिसर स्थित श्रीरामलीला मंच की संपूर्ण धुलाई और कीटाणुनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। नगर पंचायत दुद्धी की यह पहल आयोजन स्थल पर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

मंच की विशेष धुलाई और दवा छिड़काव-
सफाई अभियान की देखरेख नगर पंचायत के सफाई नायक जितेंद्र कुमार ने की। नगर पंचायत की टीम ने टैंकर से पानी डालकर मंच की धुलाई की। घंटों तक चले इस कार्य में मंच के कोने-कोने को साफ किया गया। इसके साथ ही मच्छरों और कीट-पतंगों से बचाव के लिए डीडीटी दवा और अन्य कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी किया गया।
नगर पंचायत ने स्पष्ट किया कि आयोजन स्थल की स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छ वातावरण में ही धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का वास्तविक आनंद लिया जा सकता है।
रामलीला समिति ने जताया आभार-
सफाई अभियान के दौरान रामलीला समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। समिति के डायरेक्टर कमलेश कुमार कमल ने नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा –
“नगर पंचायत द्वारा कराए गए इस विशेष सफाई अभियान से निश्चित रूप से श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। स्वच्छता ही रामलीला जैसे भव्य आयोजन की सफलता की पहली शर्त है।”
समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी नगर पंचायत के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की पहल से श्रद्धालुओं में सकारात्मक संदेश जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर-
रामलीला के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक आयोजन स्थल पर एकत्रित होते हैं। इस भीड़ को देखते हुए साफ-सफाई, जल निकासी और कीटाणुनाशन व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। नगर पंचायत की ओर से किए गए इस अभियान से लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आगामी तैयारियों का खाका-
नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि रामलीला आयोजन के मद्देनज़र आगे भी सफाई और कीटनाशक छिड़काव का काम समय-समय पर कराया जाएगा। साथ ही पेयजल आपूर्ति, शौचालय व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति की दिक्कतें भी प्राथमिकता के आधार पर दूर की जाएंगी।


