छतरपुर पुलिस ने फर्जी गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट से चल रही गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई छतरपुर थाना अंतर्गत दिनांक 11 सितंबर 2025 को की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर नवाबाजार की ओर से औरंगाबाद जाने वाली रोड पर पुलिस ने एक ट्रेलर नंबर  एनएल 01एल6869 को रोककर तलाशी ली।
गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड देख, वाहन चालक से पूछताछ की गई। गाड़ी का जांच करने पर अलग-अलग कंपनी के ब्रांडेड अंग्रेजी शराब पाई गई। लेकिन वाहन चालक से सही दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहा। इसके बाद वाहन और शराब को छतरपुर थाना में लाकर जांच-पड़ताल की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से सत्यापन में भी गाड़ी के पंजीयन संख्या और चेसिस नंबर अलग पाए गए।
प्राथमिक जांच के आधार पर वाहन चालक रिजवान (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम बेरी थाना ताउडू जिला मेवात, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब की खरीद व बिक्री स्वीकार की है।
बरामद अवैध शराब की सूची:
1. बडवाइजर मैग्नम स्ट्रॉन्ग बीयर (500 एमएल) – कुल 1920 पीस
2. रॉयल स्टैग (750 एमएल) – कुल 240 पीस
3. रॉयल चैलेंज (750 एमएल) – कुल 300 पीस
4. रॉयल कैरिज (750 एमएल) – कुल 1980 पीस
5. रॉयल कैरिज (375 एमएल) – कुल 3840 पीस
6. वाहन संख्या – एनएल 01 एल6869
7. मोबाइल – 2
छापामारी दल छतरपुर थाना पुलिस

पुलिस के अनुसार इस अवैध शराब की सप्लाई नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है ताकि अन्य जिम्मेदार लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके। 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here