पूर्व सैनिक कार्य के प्रति सक्रिय
– पूर्व सैनिक चीफ की अहम भूमिका
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा जनपद सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिविल विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार पूर्व सैनिक चीफ शिवजी गिरी के जवानों द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत करने से नहीं कतराते और ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य को पूर्ण करते हैं। इसी क्रम में बताते चलें कि पूर्व सैनिक की पेट्रोलिंग टीम रात-दिन गस्त करती है,जिससे परियोजना कॉलोनी में चोरी कम हो गई और जिस भी व्यक्ति पर इन्हें संदेह होता है, उसे तुरंत अपने गिरफ्त में ले लेते हैं और प्रशासन को सुपुर्द कर देते हैं।

सूत्रों की माने तो ओबरा परियोजना में कार्यरत पूर्व सैनिक के पेट्रोलिंग टीमों ने कई और अवैध कार्यों पर रोक लगाया है,जिसमें सिविल विभाग के अधिकारियों सहित पूर्व सैनिक की टीम का कार्य सराहनीय पूर्वक है।वहीं बताते चलें कि पूर्व सैनिक की पेट्रोलिंग टीम एक्सपर्ट जवानों से भरी पड़ी है। जिसमें सुपरवाइजर सदानंद यादव,गनमैन प्रमोद कुमार सिंह,सुरक्षाकर्मी संतोष सिंह,राहुल यादव,धरमवीर सिंह,भरत चौधरी,पंकज यादव शामिल हैं।


